आधे से अधिक पंससो को अनुपस्थिति के कारण मार्केट कॉम्प्लेक्स के दर तय करने को ले बैठक स्थगित
घाटशिला। घाटशिला प्रखंड सभागार में मार्केट कॉम्प्लेक्स के दर तय करने को लेकर बुधवार को आयोजित पंचायत समिति सदस्य की बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक के दौरान 26 पंचायत समिति सदस्यों को उपस्थित रहना था, लेकिन 9 पंचायत समिचि सदस्य ही बैठक में मौजूद थे। जब बीडीओ युनिका शर्मा बैठक में शामिल होने पहुंचे तो पंससो की कम संख्या को देखते हुए कहा कि आज के महत्वपूर्ण बैठक में मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकान आंवटन को लेकर दुकान कैसें आवंटित होगा, किस दर पर किन किन लाभुको को दिया जायेगा। इसको लेकर क्या क्या प्रक्रिया अपनायी जायेगी, इस पर रणनिति तय करनी थी। इसके लिए यह जरुरी था कि बैठक में कम से कम 26 पंसस में 14 पंसस उपस्थित हो, लेकिन 9 ही आये है। ऐसे में कोई निर्णय लेना उचित नही होगा। इसलिए इस बैठक को रद्द किया जाता है। अब 19 जून को अगली बैठक में हम उम्मीद करेंगे की सभी पंसस मौजूद रहे, ताकी मार्केट कॉम्प्लेक्स पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सके। बीडीओ ने कहा कि मार्केट कॉम्प्लेक्स के आवंटन को लेकर पहले ही काफी देर हो चुंकी है, अब पंसस इसको लेकर देर ना करे, क्योंकि आवंटन की प्रक्रिया में भी कुछ समय लगेगा। इसलिए हर हाल में 19 की बैठक में पंसस अपनी मौजूदगी को दर्शाये। मौके पर प्रमुख सुशीला टुडू, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, रामदास सोरेन,छायारानी साव समेत कई पंसस मौजूद थे।