इग्नू में जुलाई 2024 सत्र में नामांकन (Fresh Admission), पुनः पंजीकरण, (Re-registration) के लिए अंतिम तिथि बढ़ाया गया 14 अगस्त 2024 तक…
लोक आलोक सेन्ट्रल डेस्क:इग्नू में जुलाई 2024 शैक्षिक सत्र के नामांकन एवं पुनः पंजीकरण 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त 2024 तक कर दी गई है। बैचलर्स डिग्री दृतीय एवं तृतीय वर्ष ( 2nd & 3rd Year) मास्टर डिग्री दृतीय (2nd Year) एवं सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों (BCA, MCA, PGDCA) में ऑनलाइन मोड एवं ओडिएल मोड दोनो में नामांकन करने का लिंक इग्नू के वेबसाइट पर उपलब्ध है। नामांकन करने के लिए इच्छुक शिक्षार्थी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के द्वारा नामंकन एवं https://onlinerr.ignou.ac.in के द्वारा पुनः पंजीकरण (Re-registration) करा सकते है। जैसा की विश्वविधालय एक लचीला दृष्टिकोण अपनाता है, शिक्षार्थी अगले वर्ष/सेमेस्टर के लिए पुनः पंजीकरण कर सकते है, इसके बावजूद कि उन्होंने परीक्षा दी है या नहीं, उन्होंने पंजीकृत पाठ्यक्रम पूरा किया है या नहीं। यह जानकारी राम कृष्ण मिशन वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर स्थित इग्नू कार्यक्रम केंद्र 0534पी के कार्यक्रम प्रभारी डॉ अरविंद तिवारी ने दी। साथ ही उन्होंने बताया की अनूसूचित जाति एवं अनूसूचित जन जाति के छात्रों को स्नातक सामान्य , बीकॉम सामान्य एवं बीएससी सामान्य में निःशुल्क नामांकन दिया जा रहा है। रांची क्षेत्रीय केंद्र के तहत कुल 50 शिक्षार्थी सेवा केंद्रों के द्वारा सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।