प्रेमनगर मकदम छठ घाट में मां तारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को निकाली गयी कलश यात्रा…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:– प्रेमनगर मकदम छठ घाट में मां तारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. सोनारी स्थित दोमुहानी घाट में मां गंगा के पूजन के साथ 500 कलशों में जल भरा गया,वहां से ब्रद्धालु चार बस, 17 ऑटो व अन्य गाड़ी से डनलप मैदान बर्मामाईस पहुंचे। जहां से पैदल यात्रा शुरू हुई, जिसमें घोड़ा, ढाकी, डीजे आदि भी शामिल थे. विभिन्न रास्ते से गुजरते मर्मा तारा के जयकारे के साथ श्रद्धालु यज्ञ मंडप पहुंचे जहां विधि- विधान के साथ कलश स्थापित किया गया और मंडप प्रवेश के साथ अनुष्ठान का श्रीगणेश हो गया. इसमें मुख्य यजमान मनोज राय सपत्नीक शामिल हुए, कलश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के बीच पहले ही कलश का वितरण हो गया था.

Advertisements
Advertisements

अनुष्ठान हिंदू जागरण मंच के मार्गदर्शन में हो रहा है. मंच के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि चार जून को मां का आह्वान किया जायेगा, सुबह आठ बजे से अनुष्ठान शुरू हो जायेगा, 200 किलोग्राम चावल में मां का अन्नाधिवास होगा. 50 लीटर ची में घृताधिवास होगा. 30 किलोग्राम फूल में पुष्पाचियास होगा. अंत में मां का गंगाजल में जलाधिवास होगा. उन्होंने बताया कि शाम में वैदिक हवन शुरू होगा, जिसमें 110 किलोग्राम धूप-चूना, 80 किलोग्राम तिल आदि का इस्तेमाल हो रहा है. मालूम हो कि 37 फीट ऊंची मां तास की प्रतिमा बनकर तैयार हो गयी है.

See also  टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री आर के सिंह जी का जन्मदिन उनके आवास पे इंटक के राष्ट्रीय नेता धीरज प्रताप सिंह के नेतृत्व में मनाया गया धूम धाम से...

Thanks for your Feedback!

You may have missed