बिजली मिस्त्री की मौत का मामला गरमाया, मुआवजे की मांग पर घेरा बिजली ऑफिस
जमशेदपुर : पोटका में बिजली मिस्त्री की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के लोगों और गांव के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को लेकर बिजली ऑफिस पर प्रदर्शन किया. इस बीच बिजली भी काट दी गई थी. लोगों का आक्रोश देखते ही बन रहा था. वार्ता के दौरान ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया और कहा कि उसकी लापरवाही से ही घटना घटित हुई है. ऐसे में उसे ही पूरी जवाबदेही लेनी होगी. अंततः ठेकेदार मान गया. इस बीच 15 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दाह-संस्कार के लिए 70 हजार रुपये देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव को बिजली ऑफिस से हटाया गया. गौरतलब है कि फेज बांधने के दौरान शनिवार की सुबह बिजली मिस्त्री भवेश गोप (25) की करंट लगने से मौत हो गई थी. घटना के बाद उसे अस्पताल लेकर जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही भवेश ने दम तोड़ दिया था.