Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ थाना क्षेत्र के कटईल बाल मठिया गांव में शनिवार की देर रात्रि चोरों ने एक शिक्षिका के घर की ज्वेलरी,कपड़े और नगदी की चोरी चोरों ने की।पीड़ित शिक्षिका वीरेंद्र भारती की पत्नी धरमशिला गोस्वामी ने बताया कि मैं शनिवार की रात्रि अपने पूरे परिवार लोगों के साथ खाने के बाद सब कोई अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे ।रविवार की सुबह 4:00 बजे मैं जब शौच के लिए आंगन में निकली तो देखा की आंगन में दो बक्से फेंके हुए हैं,तब मैं चोरी के भय से अपने स्टोर रूम के तरफ दौड़ी हुई गई तो देखा कि वहां के सारा सामान अस्त-व्यस्त हैं ,गोदरेज का अलमीरा तोड़े हुए हैं ,साथ ही दो बक्से इधर-उधर फेंके हुए हैं।तब मैं चोर चोर चिल्लाते हुए अपने पूरे परिजनों को जगाया और जांच किया तो देखा कि गोदरेज के लॉकर में रखे हुए मेरे सोने के गहने मेरा मंगलसूत्र, मंगटिका, कान का दो टॉप, चार नथुनी, दो अंगूठी, एक लॉकेट,दो घड़ी टाईटन का, चार पायल, दर्जनों बिछिया और मेरे बेटे के तिलक में चढ़ाए हुए चांदी के कटोरे ,पान, सुपारी के साथ ही लॉकर में रखे हुए नगद तीसहजार रुपये महँगे साड़ी व कपड़े कई अन्य सामग्री चोर चुरा कर ले भागे हैं। जबकि चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों ने मेरे दोनों पुत्र के कमरे को बाहर से सिगड़ी बंद कर दिया था,और भागते समय मुख्य दरवाजे खोलकर चोर भागने में सफल रहे। उसके बाद मैंने घटना की सूचना अहलेसुबह दावथ थाना अध्यक्ष को दिया। परंतु जांच के लिए दावथ की पुलिस पदाधिकारी 11:00 बजे पहुँचे। शिक्षिका ने बताया कि इस चोरी की घटना को अंजाम कोई हमारे जाने और पहचानने वाले लोगों के द्वारा ही दिया गया है, परंतु मेरे पति वीरेंद्र भारती के द्वारा दावथ थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है, जाँच चल रहा है।प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You may have missed