Advertisements
Advertisements

JHARKHAND WEATHER : झारखंड का अधिकतम तापमान जहां कई जिले में 38 डिग्री के भी पार चला गया है वहीं राजधानी रांची की बात करें तो वहां पर सबसे कम गर्मी है. राजधानी का तापमान 34.7 डिग्री पर है. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार की सुबह 10 बजे तक दी गई जानकारी के अनुसार अभी आने वाले दिनों में पारा और बढ़ेगा.

Advertisements
Advertisements

किस जिले में का है अधिक तापमान

जामताड़ा, गोड्डा, हजारीबाग, देवघर, डालटनगंज और जमशेदपुर का पारा 38 डिग्री के पार चला गया है. हो सकता है एक-दो दिनों में इस पारे में और उछाल आए. धनबाद और गुमला की बात करें तो वहां का तापमान 35 डिग्री रिकार्ड किया गया है. झारखंड के चाईबासा का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री है. खूंटी का तापमान 35.3 डिग्री, गोड्डा का 38.8 डिग्री, गिरिडीह का 37 डिग्री, गढ़वा का 37.7 डिग्री, देवघर का 38.4 डिग्री, चतरा का 35.7 डिग्री, बोकारो का 37.2 डिग्री है.

See also  चक्रधरपुर की युवती की हत्या में कोर्ट ने पति को दोषी करार दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed