आदिवासी समाज का हृदय विराट होता है, प्रकृति के साथ ही समस्त मानव कल्याण कि सोच रखते है – काले

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आदिवासी मुंडा समाज, आदिवासी हो समाज, आदिवासी उरांव समाज, कोंका कमार करमाली सेना संघर्ष समिति व आदिवासी समाज, टिनप्लेट के तत्वावधान में आयोजित सरहुल महोत्सव के शोभायात्रा में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल होकर. सरना स्थल पर पारंपरिक रुप से श्रद्धापूर्वक पूजा कर माथा टेका।इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने सरहुल की शुभकामना देते हुए कहा कि सरहुल पर्व पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प है। प्रकृति, मनुष्य और धरती से जुड़ी सहजीविता, एकजुटता और उनके समग्र जीवन चक्र को सम्मानपूर्वक सृजनशील, उर्वर बनायें रखने के लिए नये संकल्प और उत्साह के साथ जीने का संदेश भी समाहित है। प्रकृति को समर्पित सरहुल पर्व आदिवासीयों का प्रमुख पावन त्योहार है। इस त्योहार को मनाने के बाद ही नयी फसल का उपयोग किया जाता है।

Advertisements
See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed