स्वास्थ्य मंत्री ने कीनन स्टेडियम से जिले में 12-14 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का किया विधिवत शुभारंभ, कहा- उम्मीद है वैक्सीनेशन में एकबार फिर राज्य में यह जिला प्रथम स्थान पर रहेगा

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर स्थित कीनन स्टेडियम से 12-14 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जिले में विधिवत शुभारंभ आज माननीय स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड श्री बन्ना गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर 5 बच्चों को सांकेतिक रूप से टीका लगाते हुए इस वृहद टीकाकरण अभियान का आगाज हुआ। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उम्मीद है पूर्व के अपने टीकाकरण इतिहास को दोहराते हुए यह जिला 12-14 आयु वर्ग के टीकाकरण में भी पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त करेगा। उन्होने जिला उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित ही यह जिला स्वास्थ्य, नागरिक सुविधा तथा विकास कार्यों के अन्य आयामों में नित नये ऊंचाई को प्राप्त करेगा। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य भर में 12-14 आयु वर्ग में 15 लाख 94 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है, तथा इसके सफल संचालन में राज्य के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक से सहयोग की अपेक्षा है।

Advertisements
Advertisements

जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने अपने संबोधन में कहा कि 12-14 आयु वर्ग में 1 लाख 10 हजार 843 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य जिले के लिए निर्धारित है । उन्होने समस्त जिलेवासियों तथा अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय, पीएचसी, सीएचसी में अपने बच्चों को ले जाकर उनका टीकाकरण कराते हुए इस अभियान को सफल बनायें। उन्होने कहा कि उम्मीद है पूर्व की भांति एक बार फिर जिलेवासियों, जागरूक जन प्रतिनिधि, ग्राउंड लेवल वर्कर, आंगनबाड़ी सहायिका/सेविका, एसएचजी की महिलायें आदि का सहयोग प्राप्त होगा जिससे एक बार फिर यह जिला 12-14 आयु वर्ग के टीकाकरण में भी अव्वल रहेगा।

See also  आईजी ने की जमशेदपुर पुलिस टीम के साथ बैठक...

इस अवसर पर वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग-सह-एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल-सह-डीएसओ  राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉ. ए.के लाल, डीआरसीएचओ डॉ. जुझार माझी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।