स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27500 बच्चो का नेत्र जाँच के साथ 8270 लोगों का कराया जायेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
सरायकेला: राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में वर्ष 24 -25 में कल 27500 छात्र छात्राओं का आंखों का जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।इसके अलावे 27500 बुजुर्गों का नेत्र जांच एवं 8270 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है ।सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्रखंड स्तर पर बांट दिया गया है ।इसमें सरायकला प्रखंड में 3500 छात्र -छात्राओं के आंखों का जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि 3500 बुजुर्गों के नेत्र जांच एवं 900 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार खरसावां प्रखंड में 3400 छात्रों का नेत्र जांच, 3400 बुजुर्गों का नेत्र जांच एवं 920 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है । कुचाई प्रखंड में 3400 छात्रों का नेत्र जांच ,3400 बुजुर्गों के नेत्र जांच एवं 850 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।राजनगर प्रखंड में 3500 छात्र-छात्राओं, 3500 बुजुर्ग का नेत्र जांच एवं 920 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।गम्हरिया प्रखंड में सर्वाधिक 4000 छात्रों का नेत्र जांच, 4000 बुजुर्गों का नेत्र जांच एवं 1000 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन, चांडिल प्रखंड में 3500 छात्रों का नेत्र जांच, 3500 बुजुर्गों के नेत्र जांच एवं 1000 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नीमड़ीह प्रखंड में 3200 छात्रों का नेत्र जांच ,3200 बुजुर्गों के नेत्र जांच एवं 900 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ईचागढ़ प्रखंड में 3000 छात्रों का नेत्र जांच ,3000 बुजुर्गों का नेत्र जांच एवं 890 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य इस वर्ष रखा गया है ।वहीं सदर अस्पताल में 890 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया है।