घाटशिला स्थित सोना देवी विश्वविद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव “शंखनाद-2024” आयोजित होगा

0
Advertisements

घाटशिला अनुमंडल का पहला और एकमात्र उच्च शिक्षा संस्थान, सोना देवी विश्वविद्यालय, 20 दिसंबर 2024 को अपने प्रथम वार्षिकोत्सव “शंखनाद-2024” का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में होगा और इस अवसर पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा, साक्षरता और निबंधन मंत्री माननीय श्री रामदास सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय में हाल ही में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न 11:00 बजे से होगी और इस दौरान तांत्रिक बैंड जमशेदपुर द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी जाएगी, जो आयोजन को और भी रंगीन और जीवंत बनाएगा।

सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने बताया कि यह विश्वविद्यालय जनजातीय बहुल क्षेत्र में स्थित है और यहां विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं, जो विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं।

See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

Thanks for your Feedback!

You may have missed