जल, जंगल, जमीन पर बन रही फिल्म ‘डीएम एक योद्धा’, देवेंद्र माझी की होगी संघर्ष गाथा

Advertisements

जमशेदपुर : झारखंड की पहचान जल, जंगल, जमीन पर ‘डीएम एक योद्धा’ फिल्म बन रही है। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। बुधवार को फिल्म के कलाकारों ने गोलमुरी स्थित गणिनाथ मंदिर के प्रेक्षागृह में अभ्यास किया। फिल्म के लेखक व निर्देशक जितेंद्र ज्योतिषी ने बताया कि जंगल आंदोलन के प्रणेता देवेंद्र माझी की संघर्ष गाथा नजर आएगी। देवेंद्र माझी झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं। झारखंड राज्य के गठन एवं जल, जंगल, जमीन पर अधिकार के लिए इनकी एक अहम भूमिका रही है। अपने समय में देवेंद्र माझी एक ऐसे योद्धा थे, जिनकी तूती पूरे राज्य में बोलती थी। इस फिल्म के लिए शहर के कलाकारों को चयनित किया गया है। फिल्म का निर्माण जेजे मूवीज के बैनर तले हो रही है। जून माह में इस फिल्म को रिलीज की जाएगी। इस अवसर पर रतन टाटा और शहीद विपिन रावत पर गीत गा चुके झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन भी उपस्थित थे। इस फिल्म में उन्हें गीत गाने का मौका मिला है। साथ ही फिल्म में सूर्या सिंह हेम्ब्रम, मनोज पांडे, कुमार गौरव, ओलिविया सिंह, संजू कुमारी, आदित्य सिंह, सुगंधा सिंह, ऋषभ सहित अन्य को मौका मिला है।

Advertisements
See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

You may have missed