Advertisements

संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- मोहर्रम का त्यौहार संझौली जामा मस्जिद में मुसलमान भाइयों ने भाई चारे के साथ मनाया। खलीफा जमालुद्दीन ने बताया कि बहुत दिनों के बाद जुम्मा व मोहर्रम का त्यौहार एक ही दिन पड़ा है , यह त्यौहार संकेत देता है कि , राष्ट्र में शांति और सद्भावना कायम रहेगा। समसुल हक व चुन्नू मियां ने बताया कि , यह त्यौहार आज का दिन इस्लाम धर्म के लिए नए साल का पहला दिन है , हम लोग जुम्मे के साथ अल्लाह से यह प्रार्थना करते हैं की यह अल्लाह राष्ट्र में भाईचारे और सद्भावना कायम रखें। जामा मस्जिद में स्थानीय विधायक अरुण सिंह के पहुंचने पर इस्लाम धर्म के लोगों ने गले से मिलकर बधाइयां दी तथा सिरनी खिलाया।

Advertisements

You may have missed