बरसोल के पारुलिया ,शामटोला,घासपदा सहित कई गॉव में धूमधाम से मनाया गया माघी पूर्णिमा का उत्सव.

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल के पारुलिया ,शामटोला,घासपदा, जग्गनाथपुर,कुमारडूबि,पाठपुर,सांडारा,जंझिया,बेनाशोली, दरिशोल समेत कई सारे गॉव में बुधवार को एक दिवसीय माघी पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पारुलिया के शाम मंदिर प्रागण में सुबह श्री गौर निताई के फोटो लगाकर पूजा अर्चना ,हवन कीर्तन तथा मांगलिक कार्यक्रम किया गया।108 दीप जलाकर श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। जहाँ कई सारे कीर्तन संप्रदाय ने वाद्य यंत्र के साथ अपना कला दिखाया।दोपोहर को सेकड़ो लोगों के बीच प्रशाद बितरण किया गया।उक्त भोग को बनाने में करीब 100 किलो चावल ,60 किलो दाल ,50 केजी सब्जी, 50 किलो दूध, 30 किलो बासमती चावल समेत अन्य सामग्री का उपयोग होता हुआ है , भोग बनाने में भी सभी सदस्य अपना अपना योगदान देते हैं जिसमें पुरुषों के अलावा घर की महिलाएं भी भाग लेती है।कमेटी के सभी सदस्य उत्सव को सफल बनाने मैं जुटे रहे। मंदिर के पुजारी श्यामाप्रसाद कर के मुताबिक बंगाली माघ महीना को सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है और इसलिए माघ पूर्णिमा का महत्व है।इस विशेष पर दिन लोग उपवास रखते हैं और दिव्य आशीर्वाद लेने के लिए पवित्र नदियों में स्नान करते हैं.इस साल माघ पूर्णिमा 15 फरवरी को रात 9:42 बजे शुरू होगी और 16 फरवरी को रात 10:25 बजे समाप्त होगी.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : अब हर तीन महीने में होगी "DISHA" की बैठक,ताकि विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके- संजय सेठ

You may have missed