Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  काराकाट थाना क्षेत्र के शहरी गांव में विगत कुछ दिनों पूर्व अज्ञात मोटरसाइकिल के टक्कर से दो युवक जख्मी हो गए थे । जिस घटना में एक युवक की मौत पीएमसीएच अस्पताल पटना में इलाज के दौरान हो गई थी । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी गुलाम हुसैन का पुत्र अब्दुल वाहिद उर्फ अफजल अली अपने बाइक से अपने दोस्त साथ अपने घर से किसी कार्य को लेकर बेलवाई बाजार जा रहा था । बेलवाई बाजार जाने के क्रम में नवादा मोड़ के समीप अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल चालक बाइक लेकर भाग निकला । आनन-फानन की स्थिति में जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली त्वरित घटनास्थल पहुंच स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक इलाज के लिए बिक्रमगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया । लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज करते हुए बेहतर इलाज हेतु पटना के पीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया । इस घटना को लेकर दोनों जख्मी के परिजनों ने दोनों जख्मी युवकों को लेकर पीएमसीएच में भर्ती कराया । जहां पर एक युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई । और दूसरे जख्मी युवक का इलाज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया गया । जिस मामले को लेकर स्थानीय थाना में मृतक के पिता गुलाम हुसैन ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Advertisements

You may have missed