बहरागोड़ा इलाकों मे हाथियों का उत्पात थमने का नहीं ले रहा नाम

Advertisements

 बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा इलाकों मे हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बारसोल अंतर्गत दुदकुंडी गॉव में बीते गुरुवार की रात लगभग 9 हाथियों ने गांव में कई सारे लोगों के घर तोड़ दिए तथा कई किसानों के सब्जी के फसल रौंद कर नष्ट कर दिया। जानकारी के मुताबिक जंगली हाथियों के झुंड ने गुरुवार आधी रात से दुदकुंडी में न सिर्फ 5 घंटे तक तांडव मचाया बल्कि दर्जन भर घरों को तोड़ दिया। हाथियों द्वारा तांडव मचाए जाने से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं। लोग शाम होते ही घर में दुबक जा रहे। वहीं जंगल से सटे गांवों के लोग अपने बच्चों को खेत की ओर जाने से रोक रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया रात को करीब 12 बजे हाथियों के झुंड जंगल से बाहर निकल कर दूध कुंडी गांव में घुस गए इस दौरान सनातन नायक,रूबिन मुर्मु,रोशन नायक,सत्यजीत मांडी के घर को आंशिक रूप से तोड़ दिया जब कई सारे ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हाथियों के मशाल जलाकर करने लगे खदेड़ने लगे तब मरेश साहू,सुकुमार सिंह,सुरेंद्र सिंह आदि किसानों के खेत में लगी लौकी आलू खीरा आदि सब्जियों को रौंद कर नष्ट कर दिया। फिर कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के साथ मिलकर ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।शुक्रवार टीम कुणाल के सदस्य अनिमेष साहू ने बरसोल के बनरक्षी कृष्णा महतो से बातचीत कर घर और खेति नष्ट करने वाले किसानों को मुआवजा फ्रॉम दिलवाया। मौके पर प्रकाश माझि, दीपक बारीक, अनूप नायक आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed