एमजीएम अस्पताल में शवों को ले जाने के लिए वाहन चालक ने मांगे चार हजार रुपये
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में शवों को ले जाने के लिए मोक्ष वाहन की शुरुआत की गई थी. हालांकि इस वाहन के लिए लोगों को कुछ पैसे देने पड़ते थे पर यह लाल कार्डधारियों के लिए मुफ्त है. इसके बावजूद अक्सर लाल कार्ड धारियों से पैसों की मांग की जाती रही है. एक बार फिर मोक्ष वाहन के लिए लाल कार्डधारी से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. इसको लेकर माना बोबोंगा ने अस्पताल के अधीक्षक को लिखित शिकायत भी की है. बोबोंगा ने आरोप लगाया है कि मोक्ष वाहन के लिए चार हजार रुपये की मांग की गई है.
गाय बेचकर कराया था पत्नी का इलाज
माना ने बताया कि वह चाईबासा के जगन्नाथपुर का रहने वाला है. पत्नी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के लिए गाय तक बेच दी. हालांकि, इलाज के दौरान शुक्रवार रात को पत्नी की मौत हो गई. वो शव को अपने घर लेकर जाना चाहता था.इसके लिए रात 11 बजे मोक्ष वाहन के लिए बने काउंटर पर गया. वहां मौजूद चालक ने एक मोबाइल नंबर दिया. मोबाइल पर फोन करने पर शव ले जाने के लिए चार हजार रुपये की मांग की गई. माना ने इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.
एमजीएम अस्पताल में लाल कार्डधारी की मौत के बाद चालक ने शव ले जाने के लिये मांगे 4000 रुपये