नवनिर्मित चांडिल अनुमंडल कोर्ट भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला प्रधान एवं सत्र न्यायधीश ने DC, SP एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ की बैठक,सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के दिए गए निर्देश
सरायकेला-खरसावां:- जिला प्रधान एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार ने कार्यालय कक्ष मे जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकास एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे नवनिर्मित अनुमंडल कोर्ट भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बैठक किया। उक्त बैठक मे बतया गया की आगामी 23 जुलाई 2022 दिन शनिवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सर के द्वारा विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के मधय. से अनुमंडल कोर्ट भवन का उद्घाटन किया जायेगा। इस बाबत विजय कुमार के द्वारा सभी तैयारीयों के बारे मे बिंदुवार समीक्षा कर कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सोपी गई।
विजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निदेश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर विशेष स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर जेनरल स्वास्थ चेक उप एवं कोविड टीकाकरण, सैंपल टेस्टिंग कराने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निदेश दिए। वही डालसा सचिव ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को कार्यक्रम मे उपस्थित होने की बात कही। उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारियों से कहा की तैयारियां प्रारम्भ कर ले आगामी दिनांक 20 जुलाई को जिला प्रधान एवं सत्र न्यायधीश उपायुक्त एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम के तैयारीयों का स्थल निरिक्षण करेंगे।
कार्यक्रम मे उपतोक्त के अलावा डालशा सचिव, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, नजारात उप समाहर्ता, उप निवाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।