एन० जी० टी० के आदेश पर भारी, जिला प्रशासन की पर्यावरण के प्रति उदासीनता : अवधेश कुमार पाण्डेय

0
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर: पिछले दिनों पर्यावरण प्रेमी याचिकाकर्ता अवधेश कुमार पाण्डेय द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय एन० जी० टी० की कोलकाता बेंच ने उच्चस्तरीय कमिटी गठित करते हुए झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव, उपायुक्त जमशेदपुर, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और क्षेत्रीय वन पदाधिकारी सहित टाटा स्टील एवं टाटा मोटर्स को तत्काल अपने अपने क्षेत्रो में वृक्षों की जड़ो से एक मीटर के व्यास की भूमि को कंक्रीट एवं टाइलिंग से मुख्त कर 11 सितम्बर तक शपथपत्र दायर करने का आदेश दिया था, जिसपर शपथ पत्र दायर करते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार ने साफ़ साफ़ इस बात से इनकार किया है की जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में पेंड़ो की जड़ो के एक मीटर के दायरे में किसी प्रकार की कंक्रीट अथवा टाइलिंग नहीं की गई है जो की सरासर झूट और दुभाग्यपूर्ण है| श्री पाण्डेय ने कहा की जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में हजारो की संख्या में ऐसे वृक्ष मौजूद है जो की सड़को के किनारे कंक्रीट और टाइलिंग से जूझते हुए देखे जा सकते है जिन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है|जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति का यह शपथ पत्र वृक्षों एवं पर्यावरण के प्रति इसकी उदासीनता को दर्शाता है |

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जल संकट समस्या समेत जनमुद्दों को लेकर जन कल्याण मोर्चा ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

Thanks for your Feedback!

You may have missed