उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में आयोजित की जनता मिलन,लोगो के समस्याओ से अवगत हो निष्पादन हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निदेश
सरायकेला खरसावां:- उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोविड मानको का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्क्रम आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त जिले के विभिन्न गाँव/शहर से आए लगभग 60-65 फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए, उपायुक्त ने उक्त शिकायतो/समस्याओं के निष्पादन हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिए। उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारीगण को प्रखंड स्तर पर ऐसे शिकायत जो निष्पादित किया जा सकें को संज्ञान में ले निष्पादित करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने सभी SDO, BDO, CO समेत सम्बंधित पदाधिकारी को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता मिलन आयोजित करने के निदेश दिए ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालय का चक्कर ना लगाना पडे।
बताते चले की आज आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों ने शारीरिक दुरी का पालन करते हुए अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से अपनी-अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की, उपायुक्त महोदय के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुन संबंधित अधिकारियों को आवेदन में टैग किया तथा फ़ोन कॉल के माध्यम से उनके शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि सम्बंधित मामले, आपदा सम्बन्धित मामले, सड़क सम्बन्धीत मामले, आवास योजना, राशन, पेंशन, सड़क, बिजली एवं भूमि सम्बंधित मुआवजा समेत अन्य की मामलों से अग़वात हुए।