पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास मिलकर सड़क सुदृढ़ीकरण की मांग की

Advertisements
Advertisements

गम्हरिया  (अभय कुमार मिश्रा ):-छोटा गम्हरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास मिलकर सड़क सुदृढ़ीकरण की मांग की थी जिसके फलस्वरूप केरला पब्लिक विद्यालय से लेकर कोलाबीरा तक 5.670 किलोमीटर सड़क ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 2019 में ही स्वीकृति मिली थी lजिसका ई-निविदा संख्या 79/2019-20 के पैकेज संख्या RDD(RWA) Saraikela/05/2019-20 कुल लागत 1.72 करोड़ है lइस सड़क निर्माण कार्य को 12 महीनों में पूरा करना था l परंतु किन्ही कारणों से निवेदक द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य विधानसभा चुनाव 2019 से पूर्व ही प्रारंभ किया गया और केवल छोटा गम्हरिया के रास्ते में खुदाई करके छोड़ दिया गया था l इससे आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था l 2 वर्षों से इस सड़क का काम पूरा कराने के लिए पंचायत समिति अजीत सिंह के द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया l जिसके फलस्वरूप इस सड़क की ढलाई का काम की शुरुआत हो चुकी है l जिससे स्थानीय लोगों में काफी हर्ष उल्लास है l

Advertisements
Advertisements
See also  विनय सिंह को पहले मिल चुकी थी धमकी, तीसरे दिन किया गया अंतिम संस्कार, उमड़ी भीड़, अर्जुन मुंडा पहुंचे

You may have missed