हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में खराब जलमीनार व चापाकल का मरम्मत हो : मुखिया
Advertisements
पोटका। प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी को गुरुवार को मांगपत्र सौंपकर पंचायत के खराब 9 जलमीनार व चापाकल मरम्मत कराने की मांग की है। सौंपें मांगपत्र में हल्दीपोखर कोवाली रोड स्थित रतन शर्मा के घर के पास सोलर जलमीनार,चावल बाजार स्थित सोलर जलमीनार, कुम्हारपाड़ा श्मशान के पास स्थित सोलर जलमीनार, हिंदी मध्य विद्यालय के समीप स्थापित सोलर जलमीनार तथा बलराम कैवर्त के घर के पास खराब चापाकल, मुबारक बस्ती काला चट्टानी स्थित खराब चापाकल, उड़ीसा रोड पेट्रोल पंप पास स्थित खराब चापाकल,साहु पाड़ा स्थित खराब चापाकल व गणेश मंदिर के निकट स्थित खराब चापाकल के मरम्मत की मांग शामिल हैं।
Advertisements