नोवामुंडी में पति-पत्नी की हत्या में कोर्ट ने 5 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
Advertisements
नोवामुंडी : चाईबासा के नोवामुंडी में पति/पत्नी विष्णु परिडा और फुरगुन पुरिडा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अनुंधान कर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी. उसी के आधार पर चाईबासा कोर्ट की ओर से गुरुवार को पांच आरोपियों को उम्रकैद और 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आरोपियों में रोया राय पूर्ति, उर्फ डोली, बुधराम तिरिया उर्फ लाल तिरिया, बामुन तिरिया उर्फ मोटू, रघुनाथ तिरिया और जयपाल तिरिया शामिल है.
Advertisements
3 जनवरी 2021 को की गई थी हत्या
विष्णु परिडा और फुरगुन पुरिडा की हत्या 3 जनवरी 2021 को कुल्हाड़ी से हमला कर की गई थी. घटना के बाद ही पुलिस ने जांच के क्रम में टांगी को बरामद कर लिया था और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था.