देश मना रहा राष्ट्रीय शोक और एनआईटी में राज्यपाल के मौजूदगी में चला सेमीनार, मीडियाकर्मियों की एंट्री रोकी गई
आदित्यपुर : शनिवार को पूरे देश में राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा था वही उन्नत भारत अभियान के तहत एनआइटी जमशेदपुर में आयोजित सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस कड़ी सुरक्षा के बीच ठीक 11 बजे पहुंचे। राज्यपाल सभास्थल पर पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान कुछ चुनिंदा मीडियाकर्मियों को छोड़ बाकी मीडियाकर्मियों को अंदर प्रवेश करने पर प्रतिबन्ध लगा दी गयी थी। हालांकि ऐसा क्यों किया गया यह तो एनआईटी प्रबंधन ही जाने। वैसे कार्यक्रम से पहले सभी मीडियाकर्मियों का कोविड जांच भी कराया गया लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद सभी मीडिया को बिना कवरेज किये वापस लौटना पड़ा. और इसी कारण राज्यपाल द्वारा कही गई बातों की जानकारी हम नहीं दे सकते है।
बता दें की मीडिया के एंट्री पर रोक के बारे में एनआईटी प्रबंधन के द्वारा कहा गया कि महामहिम के आगमन के बाद जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी. इसमें संस्थान का कोई दोष नहीं है. ज्ञात हो कि पांच दिन पहले एनआईटी में एक साथ 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बावजूद संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है. जितने सुरक्षाकर्मी व अधिकारी उक्त कार्यक्रम में पहुंचे उन्हें छोड़ कुछ लोगों का ही कोविड जांच कराया गया, जिसे महज खानापूर्ति कही जा सकती है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था।