आदित्यपुर राममंदिर सामुदायिक भवन में अश्लील डांस मामले के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, चाभी लेने को लेकर नगर निगम में हुआ जमकर हंगामा…
आदित्यपुर : राममंदिर सामुदायिक भवन के चाभी लेने को लेकर गुरूवार की शाम को दुर्गा पूजा कमेटी एवं सामुदायिक भवन कमेटी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान के समक्ष ही दोनो पक्षों के द्वारा हंगामा के साथ ही हाथापाई की नौबत तक आ गई। हालांकि बाद निगम के सिटी मैनेजर के द्वारा मामले को शांत कराया गया। इस संबंध में दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजू सिंह के द्वारा कहा गया कि गुरूवार के दोपहर में निगम में जाकर दुर्गा पूजा को लेकर सामुदायिक भवन की चाभी की मांग किया गया। निगम ने चाभी देने का स्वीकृति प्रदान कर दिया गया। लेकिन शाम को जब कमेटी के लोग चाभी लेने गए तो उनको कहा गया कि एक शपथ पत्र दिया जाए। उसके बाद चाभी प्रदान किया जाएगा। हांलाकि दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजू सिंह ने हंगामा से इंकार किया गया। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर दुर्गा पूजा कमेटी के लोग भड़क गए। जिसक्रम में पूर्व पार्षद रिंकू राय एवं दुर्गा पूजा कमेटी के बहस व हंगामा शुरू हो गया। बताया जाता है कि आदित्यपुर कालोनी मार्ग संख्या 13- 14 स्थित राममंदिर सामुदायिक भवन को दो गुटों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके बाद एसडीओं के आदेश के बाद निगम ने चाभी अपने पास ले लिया है। एसडीओं के आदेशानुसार स्थानीय लोगो को मिलाकर एक निर्विवाद कमेटी का गठन करके सामुदायिक भवन का संचालन उनके द्वारा कराया जाए। लेकिन अबतक ऐसा नही हो पाया है। इससे पूर्व दुर्गा पूजा कमेटी एवं सामुदायिक भवन कमेटी के बीच में बीते कुछ माह पूर्व जमकर हाथा पाई की घटना भी घटी थी। उससे पूर्व काली पूजा कमेटी के द्वारा नियम का उल्लघन करके सामुदायिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें एसडीओं के निर्देश पर मामला भी दर्ज करके कार्रवाई किया गया था। इसलिए निगम अब किसी तरह के विवाद को देखते हुए एक शपथ पत्र मांग रहा है ताकि भविष्य में गड़बडी होने पर कार्रवाई किया जा सके। इस मामले में सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए बस इतना कहा कि प्रशासक ने शपथ पत्र लेकर चाभी देने का निर्देश दिया था मामले से प्रशासक को अवगत करा दिया गया है।