विवादित प्रेस क्लब भवन का आज हो रहा है उद्घाटन, प्रमुख मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने कार्यक्रम से किया किनारा, पूर्व सीएम को गुमराह कर कराया जा रहा है प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन …

0
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला जिला मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड भवन परिसर में तत्कालीन उपायुक्त अरवा राज कमल द्वारा जिस प्रेस क्लब भवन के उद्घाटन को रोकवा दिया गया था, आज उसी प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन राज्य के पूर्व सीएम और वर्तमान में जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन करने जा रहे है। जाहिर है की पूर्व सीएम जिले में पत्रकारों के तीन खंड को नहीं जानते होंगे और क्षेत्र के कुछ कथित पत्रकार जिनपर अवैध वसूली से लेकर पत्रकारिता के पेशे को कलंकित करने का आरोप लग चुका है वे जिले के पत्रकारों के ठेकेदार बन अब मंत्री तक को गुमहार करने में जुटे हुए है। इस प्रेस भवन का उद्घाटन अगर आज होता है तो प्रशासन के लिए अब एक नई चुनौती सामने आने वाली है की इस जिले के अन्य दो संगठनों को कबतक भवन देते है, अगर एकपक्षीय तौर पर आज प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन होता है तो प्रशासन के कार्यशैली पर भी सवाल लगने तय है की जिलाप्रशासन पर कौन सा ऐसा प्रेशर है की कथित दागियों के आगे नतमस्तक होकर जिले के मुख्य धारा के पत्रकारों की बातो को अनसुना कर रहे है। बहरहाल बता दें कि इस जिले में तीन तीन प्रेस क्लब संचालित है। इसमें एक ग्रुप को यह भवन उपलब्ध कराया गया है, जिसकी वजह से जिले के बाकी संगठन के पत्रकार सदस्य कार्यक्रम से अपना दूरी बना लिए है। इस कार्यक्रम में एक दो लोगो को छोड़ किसी भी नामचीन मीडिया हाउस का पत्रकार शामिल होने से इंकार कर रहे है। अब आगे यह देखना है की क्या राज्य के पूर्व सीएम इस कार्यक्रम में शामिल होकर पत्रकारों के आंतरिक विवाद का हिस्सा बन जाते है या फिर कार्यक्रम से अपनी दूरी बनाकर निष्पक्षता का परिचय देते है। यह बात साफ है की मंत्री महोदय से पत्रकारों के आंतरिक कलह की बात छुपाई गई है, और मंत्री पत्रकार हित में यहां आ रहे है, लेकिन उनके आगमन से जिले के पत्रकारों के बीच खाई और गहरा होना तय माना जा रहा है। बहरहाल मामले को लेकर जब डीपीआरओ से पूछा गया तो उन्होंने सरकारी कार्यक्रम होने की बात से इंकार कर दिया। यहां तक उन्होंने कहा की मैने वरीय अधिकारियों को इसको लेकर अपनी बात रखी थी, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया है।

Advertisements

इस विवादित प्रेस क्लब के उद्घाटन के नाम पर कई औद्योगिक घरानों से मदद मांगी गई है। किसी से एसी, किसी से फ्रीज तो किसी से पंखा का डिमांड कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो इस काम में वहीं दागी पत्रकार शामिल है जिनपर हाल में एक बच्चा की गोद लेनेवाली महिला से 4 लाख रुपए डिमांड करने का ऑडियो सामने आया था। लेकिन बावजूद ये कथित दागी पत्रकार अवैध वसूली के धंधे में लिप्त है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed