हैदराबाद में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी ओवैसी के खिलाफ उतारा प्रत्याशी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-कांग्रेस ने हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि, कांग्रेस ने अब तक कुल 308 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
कांग्रेस ने हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि, कांग्रेस ने अब तक कुल 308 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
कांग्रेस ने बुधवार शाम को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे खास सीट हैदराबाद है, जहां से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा पार्टी ने खम्मम सीट से रामाश्याम रघुराम रेड्डी और करीमनगर सीट से वलीचला राजेंद्र राव को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisements

हैदराबाद सीट से दोनों ओवैसी ब्रदर्स ने किया है नामांकन
बता दें कि, हैदराबाद सीट से AIMIM ने अकबरुद्दीन ओवैसी का बैकअप या वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कराया है. ऐसा इसलिए कि किन्हीं कारणों से अगर असदुद्दीन ओवैसी का नामांकन खारिज हो जाता है तो AIMIM के बार बैकअप के तौर पर अकबरुद्दीन ओवैसी का नामांकन रहेगा और पार्टी का एक उम्मीदवार चुनाव में बना रहेगा. यह पहली बार नहीं है जब AIMIM ने इस तरह की योजना अपनाई हो. इससे पहले राज्य के विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिला था. जहां अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा से अपना नामांकन दाखिल किया था, और बाद में उनके बेटे नूर उद्दीन औवेसी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया था. बाद में बेटे ने अपना नामांकन वापस ले लिया था

Thanks for your Feedback!

You may have missed