सदर अस्पताल गोड्डा का हाल , बिजली के कारण एक महीने से एक्सरे मशीन ठप।

Advertisements

झारखंड:- झारखंड के गोड्डा में सरकारी लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, मामला सदर अस्पताल से जुड़ा हुआ है, जिलेभर के लोगों के लिए यह अस्पताल सबसे प्रमुख अस्पताल है. लेकिन पिछले एक महीने से अस्पताल का एक्सरे मशीन काम नहीं कर रहा, क्योंकि बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली के अभाव में जांच लैब में भी काम प्रभावित हो रहा है.

Advertisements
Advertisements

बिजली की समस्या की शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से की है. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई है. ऐसे में मरीज बिना एक्सरे कराये घर लौट जा रहे हैं. एक्सरे मशीन के टेक्नीशियन उत्तम कुमार वर्मा बताते हैं कि कई दफा तो मरीज उन पर ही अपना गुस्सा निकल जाते हैं, जबकि उसका इसमें कोई दोष नहीं. महीनेभर से बिजली बाधित होने के एक्सरे जांच नहीं हो पा रही है. जितने का काम नहीं होता, उससे अधिक इमरजेंसी में डीजी चलाने से नुकसान हो जाता है. शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सिविल सर्जन ने बताया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा जब एक महीने पहले काम किया जा रहा था, उसी वक्त ये परेशानी सामने आई थी. लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं किया गया. उपायुक्त को भी इसकी सूचना दे दी गई है. फिर भी समस्या का निदान नहीं हो पाया है. इसका मतलब जनता यही समझे कि अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है. अधिकारी पर एक टेबल से दूसरे टेबल पर कागज ट्रांसफर करने में व्यस्त हैं.

You may have missed