बरसोल क्षेत्र के ब्रामनकुंडी गांव में रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन समारोह किया गया आयोजित

Advertisements

बरसोल / जमशेदपुर (संवाददाता ):- बरसोल क्षेत्र के ब्रामनकुंडी गांव में रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरसोल बृद्धानंपुर क्लब व पंचिम बंगाल के तेतुलडांगरा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया,इस दौरान बृद्धानंपुर क्रिकेट टीम ने 25 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्ज किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 5 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 4 हजार रुपए का नकद पुरस्कार ,ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए।ऊक्त प्रतियोगिता में मेन ऑफ द उज्जल कुमार,व सीरीज टिंकू प्रधान को नकद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।मैच के दौरान प्रणब माइटी व प्रशांत सेन ने आमपेयर व रिंकू माझी ने कमेंट्री किया।इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सारंगी ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनना चाहिए।मौके पर विवास दास,अभिजीत दास,मलय बाड़ी,शामल माइटी,सपन बिसुई,मुक्ति पद बाड़ी, समरेश प्रधान आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जुटे रहे।

Advertisements

See also  आदित्यपुर : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में उमड़ा जनसैलाब, सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार से किया टूसू में सामूहिक अवकाश की मांग

You may have missed