बड़ालगिया छऊ रोजो मेला का समापन समारोह हुआ आयोजित, विधायक दीपक बिरुवा और एसडीपीओ दिलीप खालखो हुए शामिल

0
Advertisements

चाईबासा : चाईबासा सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बड़ालगिया छऊ रोजो मेला के समापन समारोह शुक्रवार को हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक दीपक बिरुवा क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को जल्द ही पूर्ण कराने की घोषणा किए। विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र अंजदबेड़ा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली अतिआवश्यक सड़क चाईबासा के रवींद्र भवन चौक तक बनेगी। वहीं बड़ालगिया रोरो होते हुए अंजदबेड़ा तक सड़क निर्माण होगा। विधायक श्री बिरुवा ने भरी भीड़ में घोषणा किए कि केबी उच्च विद्यालय परिसर जनपयोगी सामुदायिक शौचालय का निर्माण इसी वर्ष कराया जाएगा। मेला में अपने नृत्य से मंत्रमुग्ध करने वाले छऊ कलाकारों के लिए विधायक दीपक बिरुवा ने छऊ समिति को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सहयोग देने की बात कही। वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र के मद्देनजर जनहित में विधायक निधि से एक एंबुलेंस देने की घोषणा रोजो मेला के समापन समारोह में की।

Advertisements

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ दिलीप खालखो ने कहा कि रोजो मेला हमारी भाषा संस्कृति को जीवट बनाती है, साथ ही एक दूसरे से मेलजोल बढ़ाने का माध्यम है। मेला को शांति पूर्वक सफल बनाने के लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं। एसडीपीओ दिलीप खालखो ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा के लिए ही है। वैसे असामाजिक तत्व जो समाज को विखंडित करने का काम करते हैं वैसे लोगों की सूचना पुलिस को जरूर देने की अपील एसडीपीओ ने की।

आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सुबोध सिरका, सचिव मुकेश सुंडी, कोषाध्यक्ष प्राण सुंडी, मानकी हेमंत लाल सुंडी, राजा सुंडी, सेबोन बोयपाई, राजेश तुंबलिया, सुनील लोहार, ‌रंजीत, सुजीत सुंडी आदि की अहम भूमिका रही।

Thanks for your Feedback!

You may have missed