परसुडीह थाना के सामने चेकिंग अभियान ने ली वृद्ध की जान

जमशेदपुर । परसुडीह थाना के ठीक सामने ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जाता है. यहां पर ट्रैफिक पुलिस को देखकर बाइक सवार अकसर यू टर्न लेते हैं. इसी क्रम में एक युवक ने यू टर्न लिया और वृद्ध को टक्कर मार दी. घटना में वृद्ध की थोड़ी देर के बाद अस्पताल में ही मौत हो गई. मृतक स्कूटी सवार के बारे में बताया जा रहा है कि उनका नाम बी वेद स्वर्ण (65) था और वे गोलमुरी के टिनप्लेट के रहने वाले थे. घटना के समय वे वृद्धा पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे हुए थे. इस क्रम में वे अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी बीद हादसा हो गया.
बाइक सवार युवकों ने वृद्ध को धक्का मार दिया और मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी, लेकिन सिर्फ तमाशबीन ही बनी रही. इस तरह की घटनाएं शहर में आए दिन हो रही है. बावजूद इसका हल निकालने की कोशिश पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है.


