मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी का चुनाव होगा

0
Advertisements

नोखा (रोहतास ):- प्रखंड में मत्स्य जीव सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। इनमें नाम वापसी में मंगलवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार लक्ष्मन कुमार ने नाम वापस ले लिया ।अब मंत्री पद के लिए मातो देवी और अजय कुमार सिंह के बीच चुनाव कराया जाएगा तो कार्यकारणी पद के लिए सभी सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। जिनमें की 22 सदस्य चुनाव मैदान में हैं। इस तरीके से मत्स्य जीवी सहयोग समिति में 515 मतदाता कार्यकारिणी एवं मंत्री का चुनाव करेंगे। जो कि बुद्धन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय में 19 जुलाई को चुनाव कराया जाएगा। इसकी पुष्टि प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी रामजी पासवान ने की। सभी उमीदवार को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed