थाना प्रभारी की सक्रियता से मामले की हुई उद्भेदन ऑटोक्लस्टर से मोटर चोरी हुई बरामद घूम घूम कर गाड़ी से करते थे रेकी इसके बाद घटना को देते थे अंजाम 

Advertisements

आदित्यपुर /सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटोकलस्टर स्थित पानी टंकी के पम्प रूम से मोटर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आदित्यपुर निवासी भुट्टू महतो और गम्हरिया ब्लॉक, के नीचे बस्ती के शिवनारायण पुर के रोड, 1 का रहने वाला भोला सिंह मुंडा शामिल है। इनके पास से चोरी की गई हैवी मोटर, चोरी के लिए उपयोग में लाया गया एक ऑटो गाड़ी, एक स्कूटी, दो मोबाइल और 8 फिट लम्बा लोहे का सरिया बरामद किया गया है । पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में 4 नवम्बर को KEW CONSTRUCTION PVE LTD कंपनी के सुपरवाइजर गोलमुरी टिनप्लेट निवासी धर्मेन्द्र कुमार राय के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद से सक्रिय हुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल चोरों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त सामानों को बरामद कर लिया है । गिरफ्तार सभी अभियुक्तो द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में चोरी करने का अपराध को स्वीकार किया गया है। छापामारी दल में आदित्यपुर थाना पुलिस टीम शामिल थी। आदित्यपुर के थाना प्रभारी के रूप से चोरों में हड़कंप मचा हुआ हैl
ए के मिश्रा

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

You may have missed