चार दिन बाद नदी से बाहर निकाला गया डूबे गए व्यक्ति का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चक्रधरपु: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर निवासी 55 वर्षीय बिरसा कच्छप चार दिन बाद नदी से बरामद कर लिया गया है. बिरसा कच्छप बुधवार से ही लापता था. इस दौरान लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की तो गुरुवार को पुरानाबस्ती संजय नदी मां पाउड़ी मंदिर स्थित घाट पर उसका कपड़ा और झोला मिला. इससे परिजन व स्थानीय लोगों ने आशंका जताई थी कि, नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई हो. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार को भी केकड़ा पकड़ने को नदी आया हुआ होगा और नदी में डूब गया होगा. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव तैरता पाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दी. बाद में पुलिस में नदी से शव को बाहर निकाला जिसके बाद उसकी पहचान बिरसा कच्छप के रूप में की गई. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बता दें कि मृतक बिरसा कच्छप काफी गरीब था और वह पेड़ पौधा लगाने का कार्य करता था.