महाराष्ट्र के खलासी का शव टाटानगर स्टेशन के पास से बरामद


जमशेदपुर । महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाला शाहनवाज शेख का शव आज सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन निकट वाशिंग लाइन से रेल पुलिस ने बरामद किया है. खलासी की पहचान शाहनवाज शेख (32) के रूप में हुई है. सूचना पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.
शाहनवाज के बारे में बताया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र के अहमदनगर से तीन दिनों पूर्व ही जमशेदपुर के परसुडीह बाजार समिति में ट्रक का खलासी बनकर आया था. वह ट्रक पर गुड़ लेकर पहुंचा था. शनिवार की शाम से ही वह लापता हो गया था. परसुडीह पहुंचने के बाद कई बार उसने वहां से भागने की भी कोशिश की थी. आखिर उसकी कैसे ट्रेन के नीचे आने से कटकर मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.


