श्री जरासंध महाराज की जयंती काशीडीह चंद्रवंशी भवन में धुम धाम के साथ मनाई गई

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड चंद्रवंशी सभा जमशेदपुर के द्वारा 28 नवंबर 2021 को श्री जरासंध महाराज की जयंती काशीडीह चंद्रवंशी भवन में धुम धाम के साथ मनाई गई एवं मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरजू राय जी के हाथों भगवान श्री जरासंध महाराज जी का मूर्ति का उद्घाटन कराया गया l विधायक श्री सरजू राय जी ने चंद्रवंशी समाज के सदस्यों को एक नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान कर उनके द्वारा समाज के काशीडीह चंद्रवंशी भवन के ऊपरी तल्ला का निर्माण के संबंध में बढ़ी हुई कार्य के संबंध में बताया जिसे सुन कर चंद्रवंशी समाज के लोग काफी उत्साह हुए साथ ही समाज को नई दिशा देने का भी उन्होंने मार्ग प्रशस्त किया l इस उद्घाटन समारोह में पटना से चलकर चंद्रवंशी समाज से आए हुए फ़िल्म सुपर थर्टी के निर्देशक श्री आनंद कुमार जी ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर समाज के लिए उपस्थित हुए भगवान श्री जरासंध महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चंद्रवंशी समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया एवं शिक्षा अपने बच्चों बच्चियों को गहन रूप से देने की सलाह दी उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड चंद्रवंशी सभा के अध्यक्ष संतोष कुमार चंद्रवंशी, सचिव राज कुमार चंद्रवंशी, संगठन मंत्री आनंद प्रसाद, उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, सदस्य अजीत सिंह चंद्रवंशी, ऋषिकेश सिंह, अवधेश कुमार भारती, राजेश चंद्रवंशी, विश्वनाथ सिंह, रामजी महतो, आशीष कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, अनिल कुमार, मदन कुमार, भुनेश्वर प्रसाद तथा चंद्रवंशी समाज के सभी गणमान्य सदस्य एवं आजीवन सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ll

Advertisements

You may have missed