भाकपा माओवादियों का दो दिवसीय 20 और 21 अप्रैल को झारखंड बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
जमशेदपुर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का दो दिवसीय 20 और 21 अप्रैल को झारखंड बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत पांच थाना क्षेत्र मनोहरपुर, आनंदपुर, छोटानागरा,जराईकेला व चिड़िया ओपी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात है. गुरुवार को पहले दिन बंद के दौरान निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान,बैंक,पेट्रोल पंप आदि अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुले. साथ ही स्थानीय व लंबी दुरी के मालवाहक व यात्री वाहन स्टैंड में खड़े नजर आए. जिससे आम-जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिला.दूसरी ओर मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया (सेल) के खदान में लौह अयस्क की खनन व ढुलाई कार्य बाधित हुई है. जिससे सेल को आर्थिक क्षती पहुंची हैं.वहीं माओवादी के बंदी से छोटे-बड़े व्यवसायिक वर्गों के अलावा रोजमर्रा के कामकाज करने वाले श्रमिकों पर भी इसका असर देखने को मिला.जिससे आम जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.