शादी के डेढ़ साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, बेटे को दिया जन्म, महादेव से प्रेरित है नाम…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- अप्रैल का महीना एक्ट्रेस निधि झा और यश कुमार के लिये यादगार रहा. शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल को निधि ने बेटे को जन्म दिया. निधि और यश ने बेटे का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा है. नामकरण के दिन कपल ने फैन्स के साथ बेटे की झलक भी शेयर की.

Advertisements

टेलीविजन और भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस निधि झा पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नामकरण हो चुका है. एक्ट्रेस ने बेटे का नाम महादेव के नाम पर रखा है. इसके साथ ही उन्होंने फैन्स को नन्हे राजकुमार की झलक भी दिखाई है.

मुबारक हो! मां बनीं निधि झा 

अप्रैल का महीना एक्ट्रेस निधि झा और यश कुमार के लिये यादगार रहा. शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल को निधि ने बेटे को जन्म दिया. निधि और यश ने बेटे का नाम शिवाय रखा है. नामकरण के दिन कपल ने फैन्स के साथ बेटे की झलक भी शेयर की. इंस्टाग्राम पर बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘हमारा बेटा शिवाय’🧿

’30 अप्रैल को हमारे बेटे शिवाय का जन्म हुआ. जनता जनार्दन, दोस्त, रिश्तेदार आप सभी हमारा परिवार हैं. इसलिए हमारे परिवार में आए हमारे शिवाय को आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिएगा. प्रिय बेटे शिवाय दीर्घायु भव’. फोटो में निधि बेटे को गोद में लिये हुए खुशी-खुशी पोज देती दिखीं. वहीं यश के चेहरे पर भी मिलियन डॉलर स्माइल नजर आई. कपल के चेहरे की खुशी बता रही है कि बेटे के जन्म के उनकी जिंदगी खुशियों से भर गई है. संभावना सेठ, पूनम दुबे, काजल राघवानी और रक्षा गुप्ता समेत तमाम एक्ट्रेस ने निधि की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें मां बनने की बधाई दी है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed