25वीं दो दिवसीय जतरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक हुआ समापन…24 टीमों में राखा चक्रधरपुर बनी विजेता, उपविजेता रही सरना ब्रदर्स जमशेदपुर…

0
Advertisements

चाईबासा :- आदिवासी उरांव समाज द्वारा आयोजित दो-दिवसीय जतरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का समापन हुआ l टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सरना ब्रदर्स जमशेदपुर और राखा चक्रधरपुर के बीच खेला गया l जिसमें राखा चक्रधरपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 29 रन बनाई l लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर सरना ब्रदर्स की टीम को निर्धारित ओवर में महज 16 रन पर ही रोककर चक्रधरपुर टीम ने खिताब जीता l

Advertisements

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सरना ब्रदर्स की टीम ने तेलेंगाखुरी जुनियर को 27 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया l वहीं दूसरे सेमीफाइनल में राखा ने टोंका टोला को 31 रनों हराकर फाइनल में जगह बनाई l इस दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से कुल 24 टीमों ने भाग लिया था, यह प्रतियोगिता लगातार 25 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है l

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत, विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नीतिन प्रकाश, उरांव समाज क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष संचु तिर्की, सचिव अनिल लकड़ा, सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, दुर्गा खलखो, पत्रकार अमीर मोअज्जम बिहारी, सृष्टि चाईबासा के अध्यक्ष सह संस्थापक प्रकाश कु. गुप्ता, छेदु मिंज, विजय बाड़ा को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता उपविजेता के साथ उत्कृष्ट खिलाड़ियों को टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया l

पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से एकजुटता और आपसी सद्भावना बढ़ती है। वहीं शिक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि जहां शिक्षा होती है उस घर, गांव व समाज का विकास स्वत: होता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण आज उरांव समाज बन गया है।

पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से एकजुटता और आपसी सद्भावना बढ़ती है। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नीतिन प्रकाश ने खेल के साथ शिक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि जहां शिक्षा होती है उस घर, गांव व समाज का विकास स्वत: होता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण आज उरांव समाज बन गया हैं l

टूर्नामेंट मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी ट्राफी और नगद पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें मैन ऑफ द मैच रोहित उरांव राखा चक्रधरपुर, मैन ऑफ द सीरीज आयुष तिर्की सरना ब्रदर्स जमशेदपुर एवं वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीरीज सोमरा कच्छप नदीपार चाईबासा को चुना गया l

प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रिकेट समिति के अध्यक्ष लालू कुजूर, उपाध्यक्ष दीपक कुजूर, सचिव सुखदेव मिंज, कोषाध्यक्ष रोहित खलखो,सुमित बरहा, कृष्णा मुण्डा निर्मला लकड़ा, लक्ष्मी कच्छप, विजय लक्ष्मी लकड़ा, लक्ष्मी बरहा, शांति कुजूर, तीजो तिर्की, सुरजमुनी कुजूर, सृष्टि कच्छप, कोमल कुमारी,भोला तिर्की, पंकज खलखो, रोहित लकड़ा, सौरभ मिंज, सुभाष कच्छप,राजेश बड़ाईक, शम्भु टोप्पो, ईशु टोप्पो, बबलू कुजूर, रॉकी यादव, गुड्डू ठाकुर, बिष्णु मिंज, करमा कुजूर, मंगल मुण्डा,जगरनाथ टोप्पो, विक्रम खलखो, चन्दन कच्छप,किशन बरहा, अनिल बरहा, सीताराम मुण्डा, खुदिया कुजूर, बली तिग्गा, सुबीर लकड़ा, कृष्णा खलखो, राजेश खलखो,अनिल खलखो, बजरंग खलखो आदि की अहम भूमिका रही।

Thanks for your Feedback!

You may have missed