300 ऑक्सीजन युक्त बेड वाला अस्थायी अस्पताल तैयार किया जारहा है रिम्स में,

Advertisements

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रिम्स स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में अस्थायी कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. जिसका जायजा खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहाँ पहुँचकर लिया जंहा 300 ऑक्सीजन युक्त बेड के अस्थायी अस्पताल के निर्माण कार्य चल रहा था. कोरोना से संक्रमित मरीज़ों को सुविधा प्रदान करने हेतु जल्द इस अस्पताल को तैयार किया जारहा है.

Advertisements
Advertisements

साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को लिख कर वहां की संबंधित निर्माता कंपनियों से झारखंड में आपूर्ति बढ़ाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्र में लिखा है कि देश में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात की चपेट में सभी हैं. इससे बाहर निकलने के लिए सभी को मिलकर काम करना जरूरी है. झारखंड में ऑक्सीजन का जरूरत से अधिक उत्पादन हो रहा है. ऑक्सीजन कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने में सबसे महत्वपूर्ण उपचार है. दुर्भाग्य से झारखंड आवश्यक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक, सिलिंडर और वेपोराइजर की आपूर्ति की कमी से जूझ रहा है.

See also  झारखंड में पल-पल बदल रहा है सियासी पारा...

You may have missed