मानगो चौक से चोरी गई टेंपो पारडीह से बरामद, गिरफ्तार…
Advertisements
जमशेदपुर : शहर के मानगो की पुलिस को शनिवार को टेंपो चोरी के मामले मे सफलता हाथ लगी है. पुलिस की ओर स चोरी की टेंपो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. टेंपो (जेएच 05 बीएच- 4753) की चोरी मानगो चौक के पास से 19 जुलाई को हुई थी. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने चोरी गई टेंपो को पारडीह के एनएच 33 से बरामद कर लिया है. चोरी की टेंपो के साथ पुलिस ने आरोपी दानिश अंसारी को गिरफ्तार किया है. वह आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 8 का रहने वाला है.
Advertisements