बोड़ाम में टेंपो और बाइक में टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर



जमशेदपुर । जिले के बोड़ाम चिमटा गांव में टेंपो और बाइक की टक्कर मे चांडिल कॉलेज के छात्र की मौत हो गई जबकि घटना में दो छात्रों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद दोनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त करने के बाद जांच शुरू की है.


घटना में जिस युवक की मौत हुई है वह नीमडीह थाना क्षेत्र के चालियामा गांव का रहने वाला था. उसका नाम बादल सिंह (21) है. इसके अलावा घायल का नाम रवि रजत और मदन सिंह है. घटना के बाद तीनों छात्र बाइक से हाथीखेदा मंदिर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही घटना घट गई. घटना के बाद रवि रजत और मदन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
