पांच दिनों में 42 के पार जाएगा तापमान

Advertisements

जमशेदपुर । झारखंड का अधिकतम तापमान अब धीरे-धीरे बढ़ता ही जाएगा. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 4 से लेकर 5 दिनों के भीतर 3 से लेकर 4 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में पांच दिनों के भीतर गर्मी और झुलासाएगी. राजधानी रांची का तापमान रविवार को 35.4 डिग्री है. इसी तरह से जमशेदपुर का 37.4 डिग्री पर है. बोकारो का 37.1 डिग्री, चाईबासा का 37.4 डिग्री, चतरा का 35.5 डिग्री, देवघर का 39.2 डिग्री, धनबाद का 35.1 डिग्रीगढ़वा का 37,2 डिग्री, गिरिडीह का 37.2 डिग्री है.
Advertisements

Advertisements

