टेल्को में समय पर मायका नहीं पहुंचाने पर पत्नी ने किया सुसाइड
Advertisements
जमशेदपुर । शहर में छोटी-छोटी बातों को लेकर सुसाइड करने जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही है. जी हां. कुछ इसी तरह का एक मामला सोमवार की सुबह टेल्को के प्रेमनगर रोड नंबर 5 से सामने आया है. यहां पर आतरी कुमारी को पति ने जब मायका नहीं पहुंचाया तब उसने गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया.
Advertisements
बताया जा रहा है कि आरती को दीपावली का रात को ही मायका जाना था. इसके लिए तैयारी भी की गई थी. उस दिन मायका नहीं जा पाने के कारण दूसरे दिन का कार्यक्रम तय हुआ था. बावजूद पति लेकर नहीं गया. इसी के कारण गुस्से में आकर उसने सुसाइड कर लिया. अब मामला पुलिस के पास है,