टेल्को का आदित्य घर से निकला था स्कूल जाने के लिए और हो गया लापता

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट सोखी कॉलोनी का सांतवीं कक्षा का छात्र आदित्य कुमार सिंह कल स्कूल जाने की बात कहकर अपने घर से साइकिल से निकला हुआ था, लेकिन वह घर पर नहीं लौटा. आखिर वह कहां चला गया. इसके बारे में परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
Advertisements

Advertisements

साईं सरस्वती स्कूल का है छात्र
आदित्य के बारे में उसके पिता शंभू सिंह का कहना है कि वह बारीडीह के साईं सरस्वती स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र था. वह घर से सुबह 5.30 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था. स्कूल जाने पर पता चला कि वह स्कूल ही नहीं गया था. अब पुलिस तक मामला पहुंचने पर उसकी खोजबीन की जा रही है.
