श्रीनाथ विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा ‘टेक रूट’ 2023 का किया जाएगा आयोजन
आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा दिनांक 13.09.2023 से 15.09.2023 तक ‘टेक रूट’ 2023 का आयोजन किया जाएगा। यह एक टेक्निकल फेस्ट है और इसे श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पहली बार विश्वविद्यालय परिसर में करवाने जा रहा है । इसके मुख्य आकर्षण होंगे इसमे तकनीक से जुड़ी प्रतियोगिताएं जिसमें अंतर महाविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं उच्च विद्यालयों से कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के छात्र सम्मिलित होंगे ।इसके अंतर्गत निम्नलिखित तकनीक से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा -: ब्रृज कृति, ई गेम्स, ट्रेजर हंट , वेबसाइट डिजाइनिंग , रोबो वौर, मीम्स मेकिंग इत्यादि होंगे ।
इस तीन दिवसीय समारोह के मुख्य वक्ता श्री अयोध्या कुमार प्राचार्य गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज खरसावा, प्रोफेसर ए.के. सिंह एनआईटी जमशेदपुर , श्री मृणाल आनंद मेंटेनेंस इंचार्ज वेवोलिया वाटर टेक्नोलॉजी एंड सलूशन होंगे । इस टेकरूट फेस्ट के प्रायोजक (स्पॉन्सर) हैं आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर , एस .चांद पब्लिकेशन, अग्रवाल सेल्स , ग्लोबल साइंटिफिक डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्राफी श्रीनाथ विश्वविद्यालय, ऑशम, प्राइड यूनिफॉर्म इत्यादि। इस टेक फेस्ट के बारे में बात करते हुए स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष श्री शशिकांत सिंह ने कहा कि यह तकनीक से जुड़ा कार्यक्रम है और इसमें छात्रो के लिए तकनीक से जुङी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा , जिससे उनके अंदर तकनीक के प्रति और रूचि बढेगी और वर्तमान समय तकनीक का समय है इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रो को जोड़ना आज के समय में आवश्यक है।
स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने कहा कि ‘टेक रूट’ 2023 पूर्ण रूप से तकनीक से जुड़ा हुआ एक फेस्टिवल है जिसमें तकनीक के बहुआयामी पक्ष से विद्यार्थी परिचित हो पाएंगे। प्रतियोगिताओ मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विद्यालयो एवं महाविद्यालयो के विद्यार्थियो ने अपना पंजीयन करवाना आरंभ कर दिया है ।