शोभा सहाय ट्रस्ट के द्वारा योग का शिक्षण
Advertisements
जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-आज दिनांक 27 एक 2021 को योग दिवस के उपलक्ष में सामाजिक संस्था शोभा सहाय ट्रस्ट तत्वधान मे केबल टाउन बिरला मंदिर के प्रांगण में अयोध्या से आए योग गुरु गोकुल जी महाराज के द्वारा बच्चों महिलाओं और पुरुषों का योग का शिक्षण विधिवत ढंग से करवाया गया योग गुरु ने सभी को निरोग रहने का संदेश योग विधि भी बताएं जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील सहाय जी महासचिव खुशबू कुमारी चंदना कुमारी ममता सिंह अमृता सोनम श्रीवास्तव और भी सदस्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
Advertisements