डी.बी.एम.एस.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में शिक्षकों को सम्मान दिया गया
जमशेदपुर (संवाददाता ):-डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए आज प्रातः ९ बजे शिक्षक दिवस समारोह बी.एड और डी.एल.एड की छात्राओं तथा छात्रों ने बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किये | शिक्षकों का सम्मान तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ देकर निकीता , अदिवा , अंकिता और सौम्या ने किया | द्वीप प्रज्वलन प्रबंधन के सदस्यों प्राचार्या , उपप्राचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया | इसके पश्चात संध्या, अन्नू सोनी , हीना , प्रतिमा आदि छात्राओं के द्वारा गीत की प्रस्तुति की गयी जिसका सभी अतिथियों ने स्वागत किया | बी.एड द्वितीय सत्र के छात्राओं ने कक्षा का जीवन्त उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया जिसमें अंजली , कंचन, निधि , अनिमा , रानी, स्वाति ,ज्योति , अनुपमा और काजल ने भाग लिया | रेडियो प्रसारण अंकिता के द्वारा प्रस्तुत किया गया और आधुनिक नृत्य ऋषिता , सायोनी , यश्मती , निशा , रेणुका , हीरामणि , लक्ष्मी तथा नमसी ने प्रस्तुत किया | इसके पश्चात शिक्षक दिवस के अवसर पर केक कटिंग किया गया जिसमें श्री बी.चंद्रशेखर, श्रीमती ललिता चंद्रशेखर ,श्री विवेक धर्मराजन, श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन , श्रीमती तमिल सेल्वी बालाकृष्णन , डॉ.जूही समर्पिता , डॉ. मोनिका उप्पल एवं सभी शिक्षिकाएं शामिल हुए | डी.बी.एम.एस ट्रस्ट फाइनेंस के चेयरपर्सन श्री बी.चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में “ज्ञान को अपरिमित, विनम्रता और पीढ़ियों से पीढ़ियों को जोड़ने का शिक्षक की मुख्य भूमिका बताई ” | बी.एड की छात्रा हर्षा मोदी ने छात्र छात्राओं की और से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह और अल्पाहार प्रस्तुत किया गया | तत्पश्चात शिक्षकों के लिए एक मनोरंजक खेल पासिंग द पार्सल छात्रों द्वारा जिसमें उप प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल को विजेता घोषित किया गया | संबोधन में प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने छात्र छात्राओं को संदेश दिया कि आप के कंधे के ऊपर समाज तथा बच्चों के भविष्य गढ़ने की जिम्मेवारी है | आपलोग एक सफल शिक्षक और शिक्षिका बने मेरी शुभ कामना है | प्रबंधन के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को गिफ्ट कूपन दिया गया | धन्यवाद ज्ञापन बी.एड की छात्रा पूजा पात्रा ने प्रस्तुत किया | प्रबंधन के द्वारा सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को भोजन के साथ उन्हें सम्मानित किया गया | इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं की सक्रिय भागीदारी थी |