निःशुल्क कोचिंग ‘वीणापाणि पाठशाला’ में मनाया गया शिक्षक दिवस, पूर्वी के विधायक सरयू राय रहे मुख्य अतिथि…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के लिए संचालित निःशुल्क कोचिंग ‘वीणापाणि पाठशाला’ में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ‘वीणापाणि पाठशाला’ के अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षक श्री जगबंधु महतो, शिक्षिका पिंकी पाण्डेय एवं दीपिका कुमार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा वीणापाणि पाठशाला का एक वर्ष पूर्ण कुछ ही दिन पहले हुआ है। इस पाठशाला के माध्यम से सैकड़ों छात्रों को लाभ मिला जिसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री राय ने बच्चों को सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन की जीवनी से परिचय कराया और उनके महान कृत्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम को स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री अशोक गोयल ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गान, गुरु वंदना किया तथा सबों ने माता सरस्वती की वंदना कर डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि आर्पिंत की।

कार्यक्रम में स्वागता भाषण पिंकी पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन जगबंधु महतो ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कैलाश झा, अशोक कुमार, किरण सिंह, गीता कुंडू, आसीम पाठक, डी मणि, लता, आदि मौजुद थे।

Advertisements
See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed