ओड़िया मध्य विद्यालय, आदित्यपुर में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, अतिथियों ने किया वृक्षारोपण

0
Advertisements

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति भारतरत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर ओड़िया मध्य विद्यालय, आदित्यपुर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कियाl साथ ही विद्यालय में संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पांचवे दिन हरियाली हेतु पुरेंद्र नारायण सिंह के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया गया है।

Advertisements

शिक्षक दिवस के अवसर पर बायजू द्वारा आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिता में अव्वल आए 3 छात्राओं को बाईजू की ओर से स्कूल बैग एवं वाटर बोतल प्रदान कर मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गयाl इस अवसर पर स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैंl उन्होंने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान असंभव है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थेl उन्होंने ओड़िया मध्य विद्यालय में आठवीं के रिजल्ट में 99% छात्र-छात्राओं के सफलता पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यहां के शिक्षकों के कड़ी मेहनत और लगन से अगले वर्ष ओड़िया मध्य विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत होगा।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र- छात्राओं ने कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने के कारण हो रही परेशानियों से मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह को अवगत करायाl पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि स्कूल से सहमति पत्र मिलने पर 2 दिन के अंदर सामाजिक स्तर से कंप्यूटर शिक्षक की व्यवस्था की जाएगीl छात्र- छात्राओं ने स्कूल में लगे बंद पड़े चापाकल की ओर मुख्य अतिथि का ध्यान आकृष्ट कियाl पुरेंद्र नारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आदित्यपुर नगर निगम के संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के अंदर चापाकल मरम्मत करने का अनुरोध किया।

See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, सहित स्कूल की शिक्षिकाएं किरण रजक, नमिता कुंभकार, संजू कुमारी, प्रमिला कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुचित्रा कुमारी, नंदिता दास, पूर्णिमा आचार्या, सुमन कुमारी, अनीता पात्रो, रंजीता राउत, रश्मि महत्ता उपस्थित थी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed