टाटा से ईतवारी और हावड़ा से ईस्पात एक्सप्रेस 24 दिसंबर को रहेगी रद्द
जमशेदपुर। सोनुवा और लोटापहाड़ स्टेशन पर रेलवे की ओर से लाइन ब्लॉक लिए जाने के कारण 24 दिसंबर को टाटानगर स्टेशन से ईतवारी एक्सप्रेस ट्रेन और हावड़ा स्टेशन से ईस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करने की घोषणा रेलवे की ओर से कर दी गई है. इसके अलावा भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर भी चलाने का आदेश रेलवे की ओर से संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.
मेगा ब्लॉक के कारण राउरकेला मेमू ट्रेन को भी रेलवे की ओर से 24 दिसंबर को रद्द कर दिया है. इस बीच दूरंतो एक्सप्रेस और पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस को मार्ग बदकर चलाने का आदेश दिया गया है. रेलवे की ओर से अगले 26 दिसंबर को भी ब्लॉक लिए जाने की योजना है. इसको लेकर भी कई यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाएगा. इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.